लव सेक्स और धोखा, प्रेमी ने ऐसे उतारा प्रेमिका को मौत के घाट
लव सेक्स और धोखा का मामला सामने आया है जहां कवर्धा जिले में शादी की जिद्द करना एक महिला को बड़ा महंगा पड़ गया, आखिरकार तंग आकर प्रेमी ने उसकी हत्या कर दी। हत्या के पीछे की वजह अवैध संबंध को बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक, महिला पहले से ही शादीशुदा थी, कुछ सालों से महिला का आरोपी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोपी पर महिला शादी के लिए दबाव बनाने लगी. इस वजह से आरोपी ने गला दबाकर महिला की हत्या कर दी. वारदात के बाद से आरोपी फरार था, जिसे पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने एक महिला के अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने में सफलता मिली है. पुलिस के मुताबिक मृतका का प्रेमी ही उसका हत्यारा है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और हत्या की वजह अवैध संबंध बताई जा रही है। शादी का दबाव बनाने पर आरोपी ने महिला का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया।