अल्ट्रा टैक टाउनशिप हिरमी के कृति पार्क में लव बर्ड्स पार्क का उदघाटन
जब सुबह सुबह चिडियो की चहचहाट कानों में सुनाई दे जिससे आपके दिन की शुरुआत हो वह किसी तराने से कम नहीं लगता, जिसे सुनने के बाद पूरा दिन अच्छे से गुजरता है।
चिडियो का चहचहाना मन को पुरसुकून देता है, इसी कडी में आज “लव बर्ड पार्क” का शुभारंभ सुबह 6 बजे अल्ट्रा टैक टाउनशिप हिरमी के कृति पार्क में यूनिट हेड चेतन श्रीवास्तव द्वारा सपत्निक सरोज श्रीवास्तव बेटी श्रेया व बेटी तनवर व आरोग्य क्लब के पुरे सदस्यो द्वारा रिबन काट कर किया गया।
आरोग्य क्लब के सदस्य पवन तिवारी ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य चिडियो की विलुप्त होती प्रजाति को बचाना है, यूनिट हेड चेतन श्रीवास्तव ने कहा कि आजकल की आपाधापी के जीवन में प्रकृति को सहेजना पर्यावरण की दिशा में अनुकरणीय पहल है।
उन्होंने कहा कि आज के बच्चे मोबाईल में अपना समय बर्बाद कर रहे है उन्हें प्रकृति से जोड़कर रखना एवं आने वाली नयी पीढ़ी जीव जंतु से प्यार करे व अपनी संस्कृति को जाने इस उद्देश्य के साथ यह सराहनीय कदम है। बता दें कि लव बर्ड्स पार्क टाऊनशिप की खूबसूरती में चार चाँद लगा रही है।