छत्तीसगढ़

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने टीकाकरण पर उठाया सवाल, बोले टीकाकरण टालने की कोशिश

रायपुर मोदी सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण का ऐलान कर दिया है। टीकाकरण के तीसरे चरण में 1 मई से 18+ लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। प्रदेश की भूपेश सरकार ने वैक्सीनेशन के लिए पूरी तैयारी कर ली है और 50 लाख वैक्सीन का ऑर्डर भी दे दिया है। वहीं, दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सरकार की तैयारियों पर सवाल उठाए हैं।

READ ALSO – गरियाबंद कपसीडीह के दूल्हे ने देवरी के दुल्हन को बिहाने बारात बैलगाड़ी से पहुँचा

बता दे की नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि 1 मई वैक्सीनशन के लिए सरकार की तैयारी नहीं है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री के बयान से यही लगता है। सरकार वैक्सीनशन को टालने की कोशिश कर रही है। सरकार के तरफ से गोलमोल जवाब आ रहा है। राज्य सरकार केंद्र से बात करना छोड़ कंपनी से बात करें, कंपनी से पूछे ऑर्डर की वैक्सीन कब तक मिलेगी।

READ ALSO – मुंगेली में विचरण कर रहा 17 हाथियों का झुंड, बढ़ा ग्रामीणों पर खतरा

आप को बता दें कि कल प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात कर 1 मई से शुरू होने वाले तीसरे चरण की तैयारियों की जानकारी दी थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें बताया कि राज्य सरकार ने covishield और covaxin वैक्सीन के लिए भारत बायोटेक और सीरम इन्स्टिट्यूट को 25 -25 लाख वैक्सीन का ऑर्डर किया जा चुका है। राज्य सरकार ने टीकाकरण के क्रियान्वयन के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाई है।

Related Articles

Back to top button