छत्तीसगढ़

गरियाबंद में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम, लगाए गए फलदार पौधे

प्रतीक मिश्रा गरियाबंद – वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत जिले में फलदार, छायादार पौधे रोपे गये। इस कार्यक्रम के तहत जिला पंचायत संसाधन केन्द्र के परिसर में आज बिन्द्रानवागढ़ विधायक डमरूधर पुजारी, जिला पंचायत के अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर, उपाध्यक्ष संजय नेताम, जिला पंचायत सदस्यों एवं कलेक्टर छतर सिंह डेहरे, जिला पंचायत सीईओ विनय लंगेह द्वारा पौधे रोपे गये।

अतिथियों ने रोपे गये पौधे की सुरक्षा के लिए ट्रीगार्ड लगाने और नियमित रूप से पानी देने कहा। कलेक्टर श्री डेहरे ने गोबर के गमले में उगाये गये पौधों की सराहना करते हुए कहा कि गोबर का गमला बनाकर पौधों को उगाना एक अच्छा उदाहरण बन सकता है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय लंगेह ने बताया कि फिंगेश्वर विकासखण्ड के ग्राम रावड़ में बिहान की जागृति महिला समूह द्वारा यह गमला बनाया गया है।

पौधों की सुरक्षा के लिए बांस के ट्रीगार्ड लगाकर सुरक्षा प्रदान किया गया। ट्रीगार्ड भी छिंदौला की महिला समूह द्वारा निर्मित किया गया है। इस अवसर पर पूरे परिसर में आम, ईमली, करंज, अमरूद और अन्य छायेदार नीम, अर्जुन के 200 वृक्ष लगाये गये। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य लोकेश्वरी नेताम, लक्ष्मी साहू, रोहित साहू, चन्द्रशेखर साहू, मधुलबाला रात्रे, धनमति यादव, केशरी ध्रुव एवं अतिरिक्त कार्य पालन अधिकारी एच.आर सिदार, परियोजना समन्वयक डाॅ सुधीर पंचभाई एवं अधिकारी -कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button