छत्तीसगढ़
जशपुर में 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते श्रम निरीक्षक को किया रंगे हाथो गिरफ्तार
श्रम कार्यालय जशपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो ने छापामार कार्रवाई की है, इस कार्रवाई में श्रम निरीक्षक सुरेश कुर्रे को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। श्रम निरीक्षक सुरेश कुर्रे को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन की ट्रेनिंग का पैसा निकालने के लिए रिश्वत की मांग की थी। बता दें कि रमेश यादव ने बिलासपुर एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत की थी की श्रम विभाग में ट्रेनिंग के बाकी पैसे निकालने के लिए लेबर इंस्पेक्टर सुरेश कुर्रे 1 लाख की रिश्वत मांग रहा है जिसपर पहली किश्त 40 हजार रुपये लेते हुए एसीबी की टीम ने श्रम निरीक्षक को रंगे हाथों पकड़ लिया ।