सीएम भुपेश ने सुनी KSK मजदूरों का दुख, नही जाएगी किसी की नौकरी
प्रदेश के सबसे बड़े पावर प्लांट के बंद होने तथा सैकड़ों लोगों के बेरोजगार होने के मामले में आज प्लांट के मजदूरों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि किसी की नौकरी नही जाएगी इस मामले में उचित पहल की जाएगी।
केएसके महानदी पावर प्लांट के भू-स्थापित मजदूर, राजधानी रायपुर में शुक्रवार से जमे थे. अकलतरा स्टेशन से सैकड़ों की संख्या में मजदूर रायपुर पहुंचे थे. पहले दिन सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात नहीं हुई तो मजदूरों ने राजधानी में रात बिताई. आखिरकार शनिवार को भू-स्थापित मजदूरों की मुलाकात सीएम भूपेश बघेल से हुई. हैलीपैड में मजदूरों ने सीएम को केएसके प्लांट की समस्या से अवगत कराया. मजदूरों का कहना है कि सीएम ने सभी बातों को गंभीरता से सुना और उचित पहल करने की बात कही है
बाद में, भू-स्थापित मजदूरों ने गृहमन्त्री ताम्रध्वज साहू और श्रममंत्री शिव डहरिया से भी भेंट कर प्लांट की गतिविधि और प्रबंधन की नीति की जानकारी दी. मजदूरों ने मंत्री से प्लांट प्रबन्धन द्वारा मनमानी करने की शिकायत की. मजदूरों ने बिना जांच की एफआईआर करने की भी शिकायत की. मजदूरों की शिकायतों पर मंत्रियों ने पहल करने का आश्वासन दिया है. अब देखना होगा कि प्लांट में गरमाया मामला, कब तक सुलझता है ?
गौरतलब है कि बीते 18 दिनों से केएसके प्लांट में माहौल गरमाया हुआ है. 11 सितंबर को मजदूरों के 2 गुटों में विवाद के बाद मामला इतना गरमाया कि प्लांट में उत्पादन बन्द हो गया और 5 राज्यों में बिजली सप्लाई ठप हो गई. 18 सितंबर को जब त्रिपक्षीय वार्ता हुई तो 5 दिनों में प्लांट चालू करने की सहमति बनी. जब तय तिथि तक प्लांट चालू नहीं हुआ तो भू-स्थापित मजदूर बाइक रैली निकालकर नारेबाजी करते कलेक्टरेट पहुंचे थे. इस बीच 25 सितंबर से प्रबंधन ने प्लांट चालू करने की बात कही, लेकिन जब काम करने मजदूर गए तो पता चला कि 35 मजदूरों को प्रबंधन ने निलम्बित कर अंदर प्रवेश पर रोक लगा दी है. इसका भू-स्थापित मजदूरों ने विरोध किया और काम का बहिष्कार कर दिया. 4 दिनों से काम पर नहीं जा रहे हैं.
शुक्रवार को सुबह से भू-स्थापित मजदूर, सीएम से मिलने ट्रेन से राजधानी रायपुर रवाना हो गए थे, लेकिन पहले दिन सीएम से मजदूरों की भेंट नहीं हुई तो मजदूरों ने वापस आने के बजाय, दूसरे दिन यानी शनिवार को मिलने का ठाना और आखिरकार सीएम से मजदूरों की मुलाकात हुई.