छत्तीसगढ़
लॉक डाउन में तीन राज्यों को लांघ कर आया कवर्धा मजबूर दिव्यांग मजदुर, ह्रदय विदारक घटना
देश में जारी कोरोना लॉक डाउन की वजह बड़ी संख्या में गरीब मजदूर देश के दीगर प्रांतों में फंसे हुए हैं। इसके साथ ही काम न होने के कारण अब गरीबों के सामने खाने पीने के भी लाले पड़ने लगें और कई मजदूर पैदल ही अपने अपने घरों की ओर निकल पड़े। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जो ह्रदय विदारक है।
सरकार और प्रशासन जरुरतमंदों की मदद करने और उनकी समस्याओं का निराकरण करने का दावा करती नजर आ रही है। कवर्धा से सामने आई एक तस्वीर सरकार के सभी दावों को खोखला साबित कर रही है। एक मजदूर 150 किमी पैदल चलकर कवर्धा पहुंचा है। यह मजदूर पैरों से दिव्यांग है और छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश जाने के लिए निकला है। यह मजदूर 3 जिलों के सीमाओं को पारकर अंतर्राज्यीय सीमा में पहुंचा लेकिन शासन-प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं मिली।