छत्तीसगढ़बिजनेस

छग की बेटी ने बढ़ाया मान, रायपुर की कनिका ने फेसबुक और जियो के डील में निभाई अहम भूमिका

सोशल मीडिया साइट की बड़ी कंपनी फेसबुक और रिलायंस जियो के डील में रायपुर की कनिका मिश्रा ने अहम भूमिका निभाई है। बता दे कि कनिका मिश्रा इस डील में लीगल टीम में शामिल थी। दोनों पक्षों के बीच कई शर्तों को लेकर हो रहे आपसी बातचीत और समझौते के बीच रायपुर की कनिका मिश्रा भी शामिल रहीं।

बता दें कि कनिका मिश्रा रायपुर के ट्रेवल व्यवसाई भरत देव की बेटी है कनिका ने रायपुर के डीपीएस से अपनी 12वी तक की पढ़ाई की है इसके बाद जिंदल ग्लोबल लॉ स्कूल में पढ़ाई की। पढ़ाई खत्म होते ही वह एजेडडी पार्टनर के साथ जुड़ गई, बता दें कि फेसबुक और जिओ के बीच 43574 करोड़ रुपए का सौदा हुआ।

माना जा रहा है कि इस डील से छोटे किराना दुकानों को अपने साथ जोड़ कर लोकल ई-कॉमर्स मॉडल तैयार करने में मदद मिलेगी। डील से छोटे कारोबारियों को बड़ी मदद मिलेगी, किराना व्यवसायियों को व्हाट्सएप के जरिए भी जोड़ा जाएगा जिससे कि वह आसपास रहने वाले ग्राहकों से आर्डर ले सकेंगे।

Related Articles

Back to top button