छत्तीसगढ़
झीरम घाटी हत्याकांड – आयोग में पूरी हुई सुनवाई, 4 हफ्ते बाद सभी पक्ष पेश करेंगे लिखित तर्क
झीरम घाटी हत्याकांड मामले में शुक्रवार को न्यायिक जांच आयोग में सुनवाई शुक्रवार को पूरी हो गई। मामले में शुक्रवार को डीआईजी नोडल अधिकारी पी सुंदरराज की गवाही हुई।
उनसे दिवंगत कांग्रेस नेता महेंद्र कर्मा की सुरक्षा से सम्बंधित सवाल पूछे गए साथ ही लंच के बाद पूर्व सुकमा कलेक्टर एलेक्स पॉल मेनन की नक्सलियों से रिहाई से जुड़े सवाल भी पूछे गए। इस दौरान नक्सलियों से एलेक्स पॉल मेनन की रिहाई के लिए हुए सौदेबाजी को लेकर पूछताछ हुई। मामले से जुड़े सभी पक्ष 4 हफ्ते बाद लिखित तर्क पेश करेंगे।
बता दें कि इससे पहले पीसीसी ने शपथ पत्र पेश किया था। सरकार के अधिवक्ता की ओर से दो गवाह विवेक बाजपेयी और नंदकुमार पटेल के ड्राइवर दीपक वर्मा का क्रॉस एग्जामिनेशन किया गया था। इसके बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 10 और 11 अक्टूबर का समय दिया था।