झीरम घाटी हत्याकांड: लखमा ने कहा डॅा. रमन सिंह का कराओ नार्को, सच सामने आ जाएगा
25 मई 2013 में झीरम में नक्सलियों द्वारा कांग्रेस के काफिले में हमला करने और दिग्गज नेताओं के मारे जाने के मामले में अब कांग्रेस भाजपा की बयानबाजी तेज हो गई है।
बता दें कि कल भाजपा द्वारा बयान दिया गया था कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंत्री कवासी लखमा को बचाने के लिए उनका नार्को टेस्ट नहीं करा रहे हैं अब मंत्री लखमा ने खुद कहा है कि वे नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं बशर्ते पूर्व मुख्यमंत्री डॅा. रमन सिंह का भी नार्को टेस्ट कराया जाए ताकि सच सबके सामने आ सके।
गौरतलब है कि दो दिनों से चल रही इस बयानबाजी में अब खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हो गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि मंत्रीजी तो नार्को टैस्ट के लिए तैयार हैं क्यों न रमन सिंह भी इसके लिए हामी भरे ताकि उनका पहले नार्को टेस्ट हो सके।
इधर कांग्रेस ने इस विषय में बयान जारी करते हुए मंत्री कवासी लखमा के बयान का स्वागत किया है साथ ही रमन सिंहसे सवाल पूछा है कि वे नार्को टेस्ट के लिए क्यों नहीं तैयार हो रहे हैं।