छत्तीसगढ़

हार्ट अटैक से नहीं गोली लगने से शहीद हुवा था जवान, कटेकल्‍याण के डब्‍बा कुन्‍ना इलाके में पुलिस और नक्सली मुठभेड़

कटेकल्‍याण के पिटेडब्बा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवान कैलाश नेताम की मौत पहले हार्ट अटैक से होने की बात कही गई. लेकिन अब जवान की मौत की वजह कुछ और ही निकल गई है। मामले में दन्तेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने पुष्टि की है कि गोली लगने से जवान की मौत हुई है और एक्सरे कराने के बाद इसका खुलासा हुआ है।

बता दें कि दशहरा की वजह से सभी डॉक्टर छुट्टी पर थे इस वजह से आज अस्पताल खुलने के बाद शहीद जवान का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। जवान का पोस्टमार्टम कराने के बाद पार्थिव शरीर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा, उसके बाद पार्थिव शरीर को गृहग्राम कांकेर भेजा जाएगा जहां उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा। शहीद जवान कैलाश कांकेर के नरहरपुर सरोना का रहने वाला था।

गौरतलब है कि दंतेवाड़ा के कटेकल्‍याण के डब्‍बा कुन्‍ना इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ था. जिसमें वर्दीधारी नक्‍सली कटेकल्याण एरिया कमेटी के प्लाटून नम्बर 26 का डिप्टी कमाण्डर देवा मुचाकी को मार गिराया गया था. जिस पर आठ लाख रूपये का इनाम था। वहीं एक जवान कैलाश नेताम भी मुठभेड़ में शहीद हो गया, जबकि एक जवान घायल है. मुठभेड़ के बाद घटना स्थल से नक्सली शव, 1 नग 7.65 ऑटोमैटिक पिस्टल, 2 नग एसएलआर का मैग्जीन, 20 नग जिन्दा कारतूस, 1 नग हैण्ड ग्रनेड, पिठ्ठू एवं दैनिक उपयोगी सामाग्री बरामद किया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button