छत्तीसगढ़
रायपुर में पीलिया का कहर, एक ही दिन में बढ़ गए 76 मरीज, प्रशासन सकते में
कोरोना महामारी के बीच राजधानी रायपुर में पीलिया प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कल रायपुर में पीलिया के नए मामले सामने आए हैं। आपको बता दें कि पिछले 36 घंटे में 76 नए पीलिया मरीज मिले हैं। शहर में पीलिया पीड़ितों की संख्या बढ़कर 433 हो गई है।
गौरतलब है कि पिछले 21 दिनों में पीलिया पीड़ितों की यह बढ़ोतरी हुई हैं। वहीं हर दिन नए मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ। सामने आए पीलिया मरीजों में 70 लोग उल्टी दस्त से पीड़ित है।
मिली जानकारी के अनुसार आज 13 में से 7 जगहों के पानी में खतरनाक बैक्टिरिया मिला है। जिसके चलते अब शहर में चारों ओर पीलिया का प्रकोप देखा जा रहा है। वहीं आज भी रामनगर और संतोषी नगर में पीलिया के नए मरीज मिले हैं।