छत्तीसगढ़
प्रदेश के सबसे बड़े पॉवर प्लांट में ताला, साढ़े तीन हजार से अधिक लोग सड़क पर
श्रमिकों और प्रंबंधन के बीच लगातार हो रही हिंसक विवादों से परेशान होकर आखिरकार प्रदेश के सबसे बड़े पॉवर प्लांट KSK में प्रबंधन ने आज ताला जड़ दिया।
बताया जा रहा है कि पिछले 2 महीनों से यहाँ श्रमिकों के अलग अलग गुटों और प्रबंधन के बीच यहां जमकर विवाद चल रहा है। पिछले 2 महीने में 4 मामले पुलिस ने दर्ज किए हैं। इसी माह की 12 तारीख को मजदूरों ने प्लांट में ताला जड़ दिया था आखिरकार आज प्रबंधन ने इन विवादों से तंग आकर प्लांट में ताला जड़ दिया। 3600 मेगावॉट के इस प्लांट को प्रदेश का सबसे बड़ा पावर प्लांट माना जाता है।