स्कूल वैन से ही मासूम बच्चे का अपहरण, दुर्ग शहर के कई इलाकों में नाकाबंदी
दुर्ग जिले से एक बच्चे का अपहरण कर लिया गया है. कहा जा रहा है कि बदमाशों ने स्कूल वैन से ही बच्चे का किडनैप कर लिया. जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह रोज की तरह बच्चा स्कूल के लिए निकला. रास्ते में ही दो बाइक सवार लोगों ने स्कूल वैन को रुकवाया और बच्चे को अपने साथ ले गए।

बताया जा रहा है कि बदमाश बच्चों को लेकर दुर्ग के महाराजा चौक की तरफ ही भागे है. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए है और आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक धनोरा में रहने वाले मौलिक साहू नामक के बच्चे का अपहरण कर लिया गया है. कहा जा रहा है कि 5 साल का मौलिक बोरसी कॉलोनी के द रियल किड्स स्कूल में पढ़ता है. मंगलवार सुबह मौलिक धनोसा से अपने स्कूल के लिए वैन से निकला. लेकिन बीच रास्ते में बाइक सवार लोगों ने गाड़ी का रास्ता रोका और जबरदस्ती बच्चे को अपने साथ ले गए। ड्राइवर ने बच्चे के पिता चंद्रशेखर साहू को घटना की जानकारी दी।
पिता ने फौरन इस बात की सूचना पुलिस को दी. पुलिस भी फौरन मौके पर पहुंची गई और आस-पास के लोगों से पूछताछ करने लगी. वहीं आधा अधिकारी सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रहे है ताकि किडनैपर्स की कुछ जानकारी मिल सके. फिलहाल पुलिस बच्चे की तलाश में जुट गई है. शहर के कई इलाकों में नाकाबंदी भी कर दी गई है।