हनीट्रैप से मप्र ही नही छत्तीसगढ़ में सनसनी फैलाने वाली श्वेता जैन की शाही जिंदगी और बेहद शातिराना ढंग से रसूखदार लोगों को फंसाने के तरीके राज अब फाश होने लगे हैं। पुलिस की पूछताछ में श्वेता जैन की नौकरानियों ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
शाही जिंदगी की आदी हो चुकी श्वेता की अधिकतर रातें रेव पार्टी और बड़े होटलों में गुजरती थी। इन्हीं पांच सितारा होटलों में वह रईस लोगों को निशाना बनाती थी। श्वेता को खुद के फिगर की भी बड़ी चिंता थी इसलिए वह खुद ऐसी पार्टियों में जाने से पहले पूरे शरीर की मालिश कराती थी ताकि शिकार उसे देखकर उसके जिस्म का दीवाना हो उठे। अपने शिकार के लिए तैयार करने वाली लड़कियों को भी वह लग्जरी लाइफ का आदी बना देती थी ताकि वह खुद अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए खुशी खुशी ये काम करें। इन लड़कियों की कमजोरी वह भली भांति जानती थी और उनका उपयोग भी करती थी ताकि ये लड़कियां उसके चंगुल से छूटकर भाग न सके।
रईस श्वेता भोपाल के रिवेरा टाउनशिप में रहती है. इस टाउनशिप में ज्यादातर मंत्रियों, पूर्व मंत्रियों और विधायकों के आवास हैं। एक नेता के घर में श्वेता विजय जैन किराए पर रहती थी. जिसका हर महीने का किराया 35 हजार रुपये है. श्वेता के घर में तमाम लग्जरियस चीजें उपलब्ध थीं. वहीं, एटीएस की टीम ने श्वेता के घर से 14 लाख रुपये से ज्यादा कैश भी बरामद किए हैं।