इंदौर हनी ट्रैप मामला – गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू बोले, गलती करने वाले नहीं बचेंगे
मध्यप्रदेश के हाई प्रोफाइल हनी ट्रैप मामले के तार छत्तीसगढ़ से भी जुड़ने की बात सामने आई है। छत्तीसगढ़ के एक पूर्व मंत्री और दो आईएएस अधिकारियों के नाम का ज़िक्र डायरी में होने की बात कही जा रही है।
बताया जा रहा है कि इस संबंध में जल्द ही एमपी पुलिस की टीम छत्तीसगढ़ जांच के लिए आ सकती है। इस मामले में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि आधिकारिक तौर पर अब तक कोई संपर्क नहीं किया गया है।
बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के दो तत्कालीन डीएफओ और एक आईएएस अधिकारी से सीधा संपर्क हनी ट्रैप मामले की मुख्य आरोपी श्वेता जैन, बरखा भटनागर, और आरती दयाल से बताया जा रहा है।
कहा जा रहा है कि नक्सल प्रभावित जिले के तत्कालीन केलक्टर ने भी इस लेडी गैंग की लड़कियों का इस्तेमाल किया था। दोनों आईएफएस अधिकारी पदोन्नति पाकर सीएफओ बन चुके हैं। जबकि कलेक्टर वर्तमान में विभागध्यक्ष भवन इंद्रावती में महत्वूपूर्ण पद पर तैनात है।