छत्तीसगढ़देश विदेशबिजनेस

भारत की बड़ी छलांग, ease of doing business में रैंकिंग सुधरी, व्यापार करना अब होगा आसान

वर्ल्ड बैंक ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग जारी की है इस रैंकिंग में भारत ने इस साल 14 पायदान की लम्बी छलांग लगाई है और अब भारत 63वें स्थान पर पहुंच गया है। कहा जा रहा है कि इससे भारत को और ज्यादा विदेशी निवेश जुटाने में मदद मिलेगी। बता दें कि पिछले साल भारत इस सूची में टॉप 77वें नंबर पर आ गया था साथ ही भारत को ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की सूची में 77वां स्थान मिला था।

रिपोर्ट के मुताबिक, 10 देशों की अर्थव्यवस्थाओं में सुधार हुआ है जिनमे भारत के अलावा सऊदी अरब, जॉर्डन, टोगो, बहरीन, ताजिकिस्तान, पाकिस्तान, कुवैत, चीन, और नाइजीरिया शामिल हैं।

गौरतलब है कि इससे अब कारोबार को शुरू करना, कंस्ट्रक्शन परमिट, क्रेडिट मिलना, छोटे निवेशकों की सुरक्षा, टैक्स देना, विदेशों में ट्रेड, कॉन्ट्रैक्ट लागू करना, कंस्ट्रक्शन परमिट से निपटना, बिजली प्राप्त करना, संपत्ति का पंजीकरण करना, अल्पसंख्यक निवेशकों की रक्षा करना और दिवालिया शोधन प्रक्रिया को आधार बनाया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button