भारतीय थल सेना में डी फार्मा पद के लिए निकली है भर्ती रैली, ऐसे करें आवेदन
भारतीय थल सेना की भर्ती रैली में मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित खेल परिसर एरीना में आगामी 20 से 30 नवम्बर तक होगी। यह भर्ती सिपाही वर्ग के डी फाॅर्मा के रिक्त पदों पर की जायेगी। रैली में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलों के योग्य युवा सेना की वेबसाईट joinindianarmy.nic.in के माध्यम से 4 नवम्बर 2019 तक ऑनलाइन पंजीयन कराके इस भर्ती रैली में भाग ले सकते है।
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायपुर के उप संचालक ए.ओ. लारी ने बताया कि भर्ती रैली में आवेदक द्वारा ऑनलाइन पंजीयन किये जाने के बाद 5 से 19 नवम्बर तक प्रवेश पत्र की प्राप्ति वेबसाइट joinindianarmy.nic.in अथवा आवेदक अपने ईमेल एड्रेस से प्रिंट आउट के माध्यम से ले सकते है।
रैली में आवेदन करने एवं शारीरिक, शैक्षाणिक, आयु संबंधी योग्यता की विस्तृत जानकारी जिला रोजगार कार्यालय रायपुर के सूचना पटल पर अथवा वेबसाइट से अपलोड की जा सकती है। इस संबंध में अधिक जानकारी सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर के दूरभाष क्रमांक 0771-2575212 से भी प्राप्त की जा सकती है।