छत्तीसगढ़

नीति आयोग द्वारा जारी भारत नवाचार सूचकांक 2019 में छग साबित हुवा फिसड्डी, नीचे से तीसरे स्थान पर

नीति आयोग द्वारा जारी भारत नवाचार सूचकांक 2019 में छत्तीसगढ़ फिसड्डी साबित हुआ है सूचकांक में छत्तीसगढ़ 17 बड़े राज्यों की श्रेणी में नीचे से तीसरे स्थान पर है याने कि छत्तीसगढ़ का नंबर 17 वां है।

बता दें कि नीति आयोग ने एजेंसी के साथ मिलकर भारत नवाचार सूचकांक 2019 जारी किया है कर्नाटक भारत में सर्वाधिक इनोवेशन वाला प्रमुख राज्य बन गया है। भारत में इनोवेशन इंडेक्स में सिविल से 10 राज्यों में तमिलनाडु, महाराष्ट्र, तेलंगाना, हरियाणा, केरल, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात और आंध्र प्रदेश हैं।

TI पर युवती से यौन शोषण और प्रताड़ना के आरोप, जाँच के आदेश

यह शीर्ष 10 प्रमुख राज्य मुख्यतः साउथ एवं वेस्ट इंडिया में केंद्रित है। बता दें कि पूर्वोत्तर और पहाड़ी राज्यों में सिक्किम और छोटे राज्यों केंद्र शासित प्रदेशों में दिल्ली शीर्ष स्थान पर है। दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश कच्चे माल को उत्पादों में तब्दील करने के मामले में सर्वाधिक निपुण राज्य है।

गौरतलब है कि नीति आयोग ने 17 अक्टूबर को भारत नवाचार सूचकांक जारी किया है। नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार ने यह उम्मीद जताई कि भारत नवाचार सूचकांक दरअसल नवाचार परिवेश के विभिन्न निर्धारकों के बीच सामंजस्य बनाएगा और भारत आगे चलकर प्रतिस्पर्धा क्षमता वाले सुशासन की ओर अग्रसर हो जाएगा।

युवा महोत्सव होगा गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ थीम पर, इन विधाओं का है समावेश

भारत नवाचार सूचकांक में 35.58 अंकों के साथ कर्नाटक पहले स्थान पर है तो वहीं छत्तीसगढ़ को महज 8.06 अंक ही मिले हैं। बता दें कि स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में छत्तीसगढ़ 13वें पायदान पर पहुंचा है, प्रदेश में शिक्षा गुणवत्ता सुधारने लगातार कार्यक्रम संचालित किये जा रहें है। 17 बड़े राज्यों की सक्षम श्रेणी में छत्तीसगढ़ 15वें स्थान पर है, छत्तीसगढ़ की सक्षम रैंक 14 और प्रदर्शन रैंक 17 है, नीति आयोग द्वारा जारी भारत इनोवेशन इंडेक्स में राजस्थान 13वें तो मध्य प्रदेश 14 स्थान पर है। झारखंड का स्थान सबसे आखरी में है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button