पंकज इस्पात और सार्थक टीएमटी सहित 25 ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने मारा छापा
रायपुर में आयकर विभाग की लगातार छापेमार कार्रवाई आज भी जारी है। आयकर विभाग की टीम ने कई प्रोडक्शन यूनिट में छापा मारा है। मिली जानकारी के मुताबिक पंकज इस्पात और सार्थक टीएमटी के समूह सहित 25 ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है।
बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम ने छापेमार कार्यवाही में 50 लाख कैश के साथ 21 लाख की ज्वेलरी जब्त किया है। विभाग द्वारा संचालकों से पतासाजी की जा रही है। आयकर विभाग की टीम लगातार छत्तीसगढ़ में छापेमार कार्यवाही कर रही है उसी तारतम्य में आज भी विभाग द्वारा बड़ी कार्यवाही की जा रही है।
बता दें कि एक दर्जन आवासीय परिसर में 2 करोड़ की ज्वेलरी जब्त किया गया है इसके साथ ही सात लॉकर्स का भी पता चला है। इससे पहले आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार को भी कई ठिकानों पर छापा मारा था और करोड़ों की संपत्ति जब्त की थी।