छत्तीसगढ़

उरला में रात भर से पत्नी को पीटता रहा पति, वायर और बेल्ट से पिटाई देख सहम गए पडोसी

छत्तीसगढ़़ की राजधानी रायपुर के उरला थाने में हैरतअंगेज मामला सामने आया है। इलाके में एक आदमी ने अपनी पत्नी को केबल वायर और बेल्ट से इतनी बुरी तरह से पीटा की देखने वालों की रूह कांप गई। पीड़िता किसी तरह खुद को पति के चंगुल से खुद को छुड़ाकर उरला थाने पहुंची और घटना के संबंध में जानकारी दी।

पीड़ित महिला की शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे उरला थाने के हेड कांस्टेबल देवेंद्र ने जब आरोपी पति हंसलाल साहू को शिकायत के आधार पर थाने चलने को कहा तो वह पुलिस से झगड़ने लगा और उल्टे पुलिस का कॉलर पकड़कर धक्का-मुक्की करने लगा। जिसके बाद आरोपी उरला थाने से कोर्ट लाया गया और उसे फिर जेल भेज दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार कैलाश नगर बिरगांव उरला निवासी हंसलाल साहू के खिलाफ उसकी पत्नी ने मारपीट करने का अपराध दर्ज करवाया। कायम किए गए अपराध में बताया कि पति हंसलाल साहू किसी बात को लेकर गाली.गलौज करने लगा। इसके बाद रात 12 बजे से सुबह से चार बजे तक पत्नी को कमरे में बंद कर उसकी बायर के केबल और बेल्ट से घंटों पीटा।

क्रूर पति ने पीटते हुवे महिला के शरीर को कोई भी हिस्सा नहीं छोड़ा। पीड़िता किसी तरह वहां से खुद को बचाकर भागते हुए थाना पहुंची और घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपित को उसके घर से ही सुबह गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button