छत्तीसगढ़
कोरबा के रवि स्वीट्स में,खोवा में मिली मिलावट, 141 किलो खोवा जप्त
दिवाली के पहले निगम प्रशासन ने रवि स्वीट्स में छापेमार कार्रवाई की है. 141 किलो मिलावटी खोवा को जब्त कर लिया गया है. साथ ही 51 किलो मिठाई अमानक मिली है। मिली जानकारी के मुताबिक रवि स्वीट्स सेंटर के मालिक पर निगम ने 15 हजार रुपए का जुर्माना भी ठोंका है।
इस कार्रवाई को जिले की सबसे बड़ी कार्रवाई के रूप में बताया जा। निगम अमले की इस कार्रवाई के बाद शहर के मिठाई दुकानों में हड़कंप मच गया है. जब्त किये गए मिलावटी खोवा को निगम ने नष्ट करने के निर्देश दिए हैं।