रायपुर में दिल की दीवार फटने का बिना चीर-फाड़ किये बटन से हुआ इलाज
राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय में शनिवार को हार्ट अटैक आए एक मरीज के दिल की दीवार के फटने का बिना चीर-फाड़ के बटन द्वारा इलाज किया गया. छत्तीसगढ़ के भीतर पहली बार इस तरह का सफल उपचार किया गया है।
बताया जा रहा है कि 40 वर्षीय इस मरीज को पिछले महीने हार्ट अटैक आने के बाद दिल की दीवार में 10 मिलीमीटर का सुराख बन गया था जिसका एडवांस कार्डियक इंस्टिट्यूट के कैथ लैब में एंजियोग्राफी की गई थी. भर्ती के दौरान मरीज की हृदय की गति एक बार तो थम गई थी जिसे जीवन रक्षक प्रयत्नों के बाद शुरू किया गया।
कार्डियोलॉजी की एक कान्फ्रेंस में शामिल होने आए दिल्ली एम्स के डॉक्टर प्रोफेसर रामा कृष्णा के साथ ही पीजीआई चंडीगढ़ के प्रोफेसर डॉ मनोज कुमार रोहित एवं एडवांस कार्डियक इंस्टिट्यूट मेडिकल कॉलेज रायपुर के कार्डियोलॉजी के विभाग अध्यक्ष डॉ स्मित श्रीवास्तव के साथ ऐसे दुर्लभ और जटिल का कार्डियक इंटरवेंशन द्वारा दिल की फटी दीवार का बटन डिवाइस से बंद करने की प्रक्रिया में साझेदारी की।