रायपुर में दहशतगर्दों के हौसले बुलंद, किन्नर के साथ लूटपाट कर चाकू मार अधमरा हालत में गए छोड़, मामला दर्ज
राजधानी रायपुर में दहशतगर्दों का खौफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ताजा मामले में एक किन्नर लुटपाट की शिकार बनी है। बता दें कि मौदहापारा इलाके में एक किन्नर को 3 अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट करते हुए चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसको गंभीर हालत में मेकाहारा में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि अपने काम से लौट रहे प्रमोद किन्नर को जवाहर चौक के पास गली में 3 अज्ञात बदमाशों ने रोका और उसके हाथ से बैग को छीनने लगे, जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने उसको करीब 9 बार चाकू मारा और मरा हुआ समझकर भाग गये।
मौके पर पहुंचे चौकीदार ने पुलिस को सूचना देने के बाद अंबेडकर अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद मौदहापारा थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्जकर तलाश शुरू कर दी है साथ ही किन्नर समुदाय के लोगों ने घटना की निंदा करते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी का मांग की है।