अनोखा मामला – जब मृत महिला के नाम विभाग ने जारी कर दिया राशन कार्ड, कार्ड में परिवार के सदस्य नदारद
राशन कार्ड नवीनीकरण के दौरान एक बेटे ने पंचायत में आवेदन देकर करीब दो साल पहले स्वर्गवासी हो गई अपनी मां के नाम राशन कार्ड से हटाकर परिवार के अन्य सदस्यों के नाम से कार्ड जारी करने की मांग की थी इसके बावजूद मृतका के नाम से ही राशन कार्ड जारी होने से परिवार को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घोघर निवासी घनश्याम सोनवानी के आवेदन पर किसी तरह की कार्रवाई विभाग ने नहीं की एवं जिम्मेदार अधिकारीयों ने घनश्याम की स्वर्गवासी मां सुवर्णी बाई सोनवानी के नाम पर ही कार्ड जारी कर दिया है।
साथ ही विभाग ने घनश्याम की परेशानी और बढ़ाते हुए उस कार्ड में उसके नाम के साथ ही उसकी बहन का नाम भी दर्ज नहीं किया। इस संबंध में पंचायत सचिव जुगेश्वर प्रधान का कहना है कि जो दस्तावेज जमा किए गए थे, उसे जनपद स्तर पर भेज दी गई थी और अब वहां से ही इस संबंध में कार्रवाई की जानकारी ली जा सकती है।
जानकारी के मुताबिक मृतका मुलकीबाई, सायबनी, कहन्तीबाई, नलमती, ओएली के साथ ही पूर्णमी के नाम पर कार्ड भी खाद्य विभाग द्वारा जारी किया है। मृतकों के परिजनों का कहना हैं कि उन्होंने पूर्व में एफीडेविट देकर पंचायत में जानकारी उपलब्ध करवाई थी कि संबंधितों की मृत्यु हो चुकी है।
ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि राशन कार्ड नवीनीकरण के दौरान करीब 50 से ज्यादा ग्रामीणों का नाम कार्ड में भी नहीं जोड़ा गया है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत एसडीएम से करने की बात कही है।