भिलाई में चाकू से गोद-गोदकर की हत्या, दोस्तों ने ही ली जान
पंडाल के पास एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना भिलाई के सेक्टर नौ की बतायी जा रही है। वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची हुई हैं जो मृतक की पहचान कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक घटना भिलाई नगर थाने की है। मृतक का नाम यश गुप्ता है जो कि माॅडल टाउन स्मृति नगर का रहने वाला है। यश आज शाम को अपने तीन दोस्तों के साथ घुमने निकला था, उस दौरान सभी ने जमकर शराब पी।
शराब के नशे में यश का किसी बात को लेकर दोस्तों के साथ विवाद हुआ और देखते ही देखते दो से तीन युवको ने चाकू निकालकर यश पर ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया। हमले में यश लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर पड़ा। जिसे आरोपियों ने मौके पर छोड़कर वहां से फरार हो गये।
वहीं घटना की सूचना भिलाई नगर थाने में की गयी। जिसके बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंचकर गंभीर हालात में यश को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उसकी मौत हो गयी। वारदात में शामिल आरोपियों की पहचान हो चुकी हैं जिसकी तलाश भिलाई नगर पुलिस कर रही है।