छत्तीसगढ़
मंत्रालय में मंत्रिमंडलीय उप समिति की अहम बैठक शुरू, निकाय चुनाव का मसौदा होगा तैयार
मंत्रालय में मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक जारी है। महापौर और अध्यक्षों के चुनाव के संबंध में बैठक हो रही है। नगरीय निकाय चुनाव में महापौर और अध्यक्ष पद का चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से कराए जाने को लेकर बैठक में चर्चा चल रही है।
बैठक में इसके अलावा इस बात पर भी निर्णय लिया जाएगा की नगरीय निकाय चुनाव ईवीएम से कराए जाएं या मतपत्र से। गौरतलब है कि इस बात पर मंथन किया जा रहा है कि महापौर व अध्यक्ष का चयन पार्षदों की राय से हो या पार्षदों के बीच से ही चुना जाए। इसके अलावा दलीय आधार चुनाव हो या नहीं इस पर निर्णय लेकर एक मसौदा तैयार किया जाएगा ।