छत्तीसगढ़
अंतागढ़ टेपकांड मामले में कोर्ट में अहम सुनवाई आज
अंतागढ़ टेपकांड मामले में आज कोर्ट में अहम सुनवाई होगी, मामले की जाँच कर रही एसआईटी की ओर से वौइस् सैंपल के लिए लगाई अर्जी पर यह सुनवाई होगी. बता दें कि सुनवाई के दौरान मामले में आरोपी बनाए गए अजीत जोगी, अमित जोगी, मंतूराम पवार और डॉ. पुनीत गुप्ता को कोर्ट ने उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि एसआईटी ने कोर्ट के निर्देश पर सभी को वाइस सेंपल देने के लिए बुलाया था लेकिन सभी ने वौइस् सेंपल देने से इंकार कर दिया था. जिसके बाद एसआईटी ने कोर्ट में वाइस सेंपल को लेकर अर्जी लगाई थी। इसी मामले में विशेष न्यायधीश (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) लीला अग्रवाल की कोर्ट में सोमवार को सुनवाई होगी।