छत्तीसगढ़
छग में पति पत्नी ने मिलकर बनाया युवक का अश्लील वीडियो, फिर करने लगे पैसों की मांग, फिर एक दिन
राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ से हनी ट्रैप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार पति पत्नी ने मिलकर अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर एक युवक से अब तक लगभग 6 लाख 66 हजार रुपए ऐंठ चुके थे।
पति पत्नी की लगातार बढ़ती मांगों से परेशान होकर युवक ने पुलिस की मदद ली और उसने गुरुवार को थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित की शिकायत पर आरोपी पति-पत्नी को पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
बता दें कि डोंगरगढ़ निवासी पति-पत्नी ने एक युवक का अश्लील वीडियो बनाकर उससे 6 लाख 66 हजार रुपए वसूल लिए। पीड़ित ने बताया कि आरोपी दंपति ने सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर लगातार पैसे की मांग करते थे। पीड़ित का कहना था कि वह आरोपी दंपति को पैसे दे-देकर परेशान हो चुका था।