छत्तीसगढ़

अंबिकापुर में हो रही है 56 मरीजों के लिए और बेड तैयार, अस्पताल प्रबंधन चुस्त दुरुस्त

सोनु केदार अम्बिकापुर – सरगुजा जिले में लॉकडाउन का आज 13 वाँ दिन है सैकड़ों की संख्या में रोजाना कोरोना के संक्रमित मरीज मेडिकल कॉलेज अस्पताल इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। शासन प्रशासन सहित अस्पताल प्रबंधक बेहतर इलाज व्यवस्था को लेकर सजग हो चुके हैं यही वजह है कि लगातार अस्पताल में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है जिससे मेडिकल कॉलेज में आए मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके।

मिली जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए 100 बिस्तर उपलब्ध थे हाल ही में 130 बिस्तर बढ़ाया गया है लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अस्पताल प्रबंधक 56 और बिस्तर बनाने की तैयारी में जुटा है अस्पताल अधीक्षक लखन सिंह ने बताया कि 56 बिस्तर की और व्यवस्था की जा रही है 18 वेंटिलेटर और 30 आईसीयू के बिस्तर संचालित है भविष्य में इस को और अधिक बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button