अब रायपुर में फूटा हनी ट्रैप का मामला, हुश्न जाल में फंसा इतने करोड़ ले चुकी थी कारोबारी से
मध्यप्रदेश में हनी ट्रैप के खुलासे के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी इसी तरह का एक मामला उजागर हुआ है. हालांकि इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है. मामले में एक करोड़ से अधिक के ब्लैकमेंलिग की बात सामने आई है. इस मामले में पुलिस ने एक युवती को गिरफ्तार किया है।मामले की पंडरी थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि लड़की ने पहले उससे बातचीत का सिलसिला शुरू किया और अपने खूबसूरती की जाल में फंसा लेती है. युवक उसके जाल में फंस कर उससे प्यार करने लगता है, लेकिन बाद में युवती उसे ब्लैकमेल करने लगती है।

आपको बता दें कि कारोबारी से अब तक करीब 1 करोड़ 38 लाख रुपए युवती वसूल चुकी थी। मामले में पुलिस युवती के मंगेतर रिंकी शर्मा उर्फ रिंकू समेत युवती के 4 अन्य सहयोगियों की पतासाजी कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक युवती के भोपाल और दिल्ली में भी संपर्क होने की बात की जा रही है।
ब्लैकमेलिंग कर युवती युवक से करीब 1 करोड़ रुपए वसूल चुकी है. मामले में एक युवती की गिरफ्तारी की गई है। बता दें कि राजधानी में कारोबारी को हनीट्रैप में फंसा कर करोड़ो रुपए वसूलने के मामले में पुलिस ने पूरा जाल तैयार कर युवती को धर दबोचा। युवती जब 50 लाख रूपए की डिलेवरी लेने कचना रेलवे क्रासिंग के पास आई तो सिविल वर्दी में तैनात महिला पुलिस कर्मियों ने आरोपी युवती पकड़ लिया।