छत्तीसगढ़
अमित जोगी मामला – मेडिकल बुलेटिन में अमित जोगी को बताया सामान्य, हाई वोल्टेज सियासी ड्रामा
अपोलो अस्पताल ने अमित जोगी का हेल्थ बुलेटिन जारी किया है. अपोलो अस्पताल से जारी किये गए बुलेटिन के अनुसार अमित जोगी की सेहत बिल्कुल सामान्य है. बता दें कि इससे पहले अमित जोगी ने अपोलो अस्पताल से वीडियो जारी किया था.
अमित जोगी ने जारी किये गए वीडियो में सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. अमित जोगी ने वीडियो जारी कर कहा था कि वे पेशाब नहीं कर पा रहे हैं. पेशाब करने पर बेहद जलन हो रही है. अमित जोगी ने आगे था कहा कि वे शौचालय भी नहीं जा पा रहे हैं. उन्हें गोलियों का इतना हैवी डोज दिया जा रहा है कि वे ठीक से सो भी नहीं पा रहे हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले कल शाम को अमित जोगी ने वीडियो जारी कर कहा था कि उनकी मेडिकल चेकअप की रिपोर्ट आने में 2 से 3 दिन लगेंगे. इसके बाद में उन्हें अपोलो से फोर्सली डिस्चार्ज किया जा रहा है।