हाई वोल्टेज ड्रामा – रायपुर स्काई वाक में चढ़कर कूदने की देने लगा धमकी
राजधानी रायपुर में हाई वोल्टेज ड्रामा में सुबह सुबह एक युवक ने स्काई वाक पर चढ़कर जमकर हंगामा मचाया। शराब के नशे में धुत्त युवक स्काई वाक से बार बार कूद जाने की धमकी भी दे रहा था।
हंगामे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल के साथियों के द्वारा युवक को स्काई ओवर से उतार गया है। मिली जानकारी के मुताबिक युवक का नाम वीरेंद्र मानिकपुरी है और वह महासमुंद का रहने वाला है। युवक महासमुंद से मजदूरी करने ट्रेन से रायपुर रोज आता है। कल भी वह मजदूरी करने आया था उसके बाद रात में उसने खूब शराब पी ली थी।
वापस जाने जब ट्रेन का इंतेजार कर रहा था तब उसके 12 सौ रुपये को पर्स सहित किसी ने पार कर दिया। घर जाने के लिए पैसे नहीं होने के कारण रात में वो स्टेशन से निकलकर अम्बेडकर अस्पताल के सामने स्काई वाक पर जा चढ़ा और वहीं सो गया। सुबह उठाकर हंगामा खड़ा कर दिया।