छत्तीसगढ़
विराट अपहरणकांड मामले में मास्टरमाइंड बड़ी मम्मी नीता सराफ की याचिका हाईकोर्ट ने की खारिज
बहुचर्चित विराट अपहरणकांड मामले में मास्टरमाइंड बड़ी मम्मी नीता सराफ की याचिका हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है। बता दें कि अपहरणकांड की मास्टरमाइंड विराट की बडी मम्मी नीता सराफ ने जमानत याचिका लगाई थी।
इससे पहले पिछले सुनवाई में HC ने नीता से संबंधित केस डायरी को तलब किया था। गौरतलब है कि अपहरण मामले में विराट की बड़ी मम्मी समेत 4 को जेल हो चुका है।
बता दें कि 20 अप्रैल को खेल रहे विराट का भाजपा कार्यालय के सामने से अपहरण हुआ था और अपहरण के कुछ ही दिनों बाद मामले का पर्दाफाश करते हुवे पुलिस ने विराट को सकुशल छुड़ाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया था।
यहां पढ़ें क्या था मामला