छत्तीसगढ़

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, भारी वर्षा के कारण ईस्ट कोस्ट रेलवे के कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित

बिलासपुर रेलवे ने भारी वर्षा के कारण ईस्ट कोस्ट रेलवे के टिटलागढ़-सम्बलपुर- टिटलागढ़ सेक्शन में रेल लाइन पर पानी आ जाने के कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। जानिए कौन कौन सी गाड़ियां हैं प्रभावित –

रद्द रहने वाली गाड़ियां:-

  1. गाड़ी संख्या 58529 / 58530 दुर्ग-विशाखापट्टनम – दुर्ग पैसेंजर 14 अगस्त से 16 अगस्त 2019 तक रद्द रहेगी।
  2. गाड़ी संख्या 58213/58214 बिलासपुर- टिटलागढ़- बिलासपुर पैसेंजर 14 अगस्त से 15 अगस्त 2019 तक रद्द रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां :-

  1. दिनांक 13 अगस्त 2019 को गाड़ी संख्या 18425/ 18426 पुरी- दुर्ग- पुरी मार्ग एक्सप्रेस विजयनगरम- रायगडा- टिटलागढ़- रायपुर होते हुए जाएगी।
  2. दिनांक 13 अगस्त 2019 को गाड़ी संख्या 12890 यशवंतपुर- टाटानगर एक्सप्रेस रायपुर- बिलासपुर- झारसुगुडा होते हुए जाएगी।
  3. गाड़ी संख्या 22828 सूरत- पुरी एक्सप्रेस दिनांक 13 अगस्त 2019 को रायपुर- टिटलागढ़- रायगड़ा विजयनगरम -खुरदा रोड होते हुए जाएगी।
  4. गाड़ी संख्या 18421 पुरी -अजमेर एक्सप्रेस दिनांक 12 अगस्त 2019 को संबलपुर- झाड़सुगुड़ा- बिलासपुर -रायपुर होते हुए जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button