शराब के नशे में टल्ली होकर चला रहा था हेड कांस्टेबल वाहन, कटा 15 हजार का चालान
नए मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद देश के साथ ही प्रदेश में भी चालानी कार्रवाई बढ़ गई है. आम जनता के साथ अब पुलिस कर्मियों पर भी चालानी गाज गिरने लगी है. कोरबा में ऐसा ही एक मामला सामने आया है।
शराब के नशे में वाहन चला रहा एक हेड कांस्टेबल ट्रैफिक पुलिस के हत्थे चढ़ गया. ट्रैफिक हेड कांस्टेबल को 15 हजार रुपये का चालन काट कर थमा दिया. हालांकि छत्तीसगढ़ में नया एक्ट अभी लागू नहीं हुआ है लेकिन मामला न्यायालय में जाने पर केन्द्रीय अधिनियम के तहत ही जुर्माना लग रहा है।
बता दें कि टीपी नगर में यातायात पुलिस द्वारा वाहनों की जांच की जा रही थी. उसी दौरान वहां से गुजर रहे हेड कांस्टेबल का टेस्ट किया गया तो वह नशे में पाया गया. कोरबा डीएसपी रामगोपाल करियारी ने बताया कि टीपी नगर के पास रूटीन में यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही थी इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी शराब के नशे में पाया गया, जिसके खिलाफ चलाने कार्यवाही करके न्यायालय में पेश किया गया। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में अभी नया मोटर यान अधिनियम लागू नहीं हुआ है लेकिन मामले को न्यायालय में पेश करने पर नए अधिनियम के तहत जुर्माना लिया जा रहा है।