छत्तीसगढ़

छत्तीगसढ़ के बहुचर्चित नॉन घोटाला मामले में HC ने जारी किया बड़ा आदेश, धान खरीदी की मांगी रिपोर्ट

छत्तीगसढ़ के बहुचर्चित नॉन घोटाला मामले में HC ने बड़ा आदेश जारी किया है! कोर्ट ने आज गुरूवार को मामले में सुनवाई करते हुए शासन से वर्ष 2011 से अब तक की धान खरीदी की रिपोर्ट मांगी है।

बता दें कि मामले में अगली सुनवाई 3 अक्टूबर को होगी। कोर्ट जस्टिस पी. सेम कोशी व् जस्टिस आर.पी. शर्मा की डबल बेंच ने प्रकरण की सुनवाई की। याचिकाकर्ता हमर संगवारी (NGO) की ओर से अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्तव ने बताया कि धान व् चना सहित अन्य सामाग्रियों पर अतिरिक्त 20 हजार करोड़ रुपए का महाघोटाला होने का दावा किया है! इस पर कोर्ट की डबल बेंच ने गहरी नाराजगी जाहिर की है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने सामाजिक कार्यकर्ता की हैसियत से हाई कोर्ट में हस्तक्षेप याचिका दाखिल की है। याचिका में कहा गया है कि मामले में सीबीआई व स्वतंत्र एजेंसी से ही नॉन घोटाले में जांच कराइ जाये साथ ही राज्य सरकार द्वारा गठित तमाम जांच एजेंसियों पर रोक लगाने की भी मांग की है। इस मामले में विक्रम उसेंडी की ओर से दिल्ली सुप्रीमकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह ने पैरवी की!

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button