छत्तीसगढ़

गर्लफ्रेंड के साथ रूम में कर रहा था अय्याशी, बाहर से आ धमकी पत्नी फिर हुवा ऐसा

बिलासपुर में एक होटल में एक पति अपनी प्रेमिका को लेकर रुका हुवा था। पत्नी और युवक के पिता ने होटल पहुंचकर पति की जो धुनाई की कि पति को नानी याद आ गई। पुलिस ने दोनों पक्षों के समझा बुझाकर मामला शांत किया। पूरा मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है।

पुलिस के अनुसार जशपुर का रहने वाला बीरबल भगत बिलासपुर में आरक्षक के पद पर कार्यरत है। दो साल पहले ही उन्होंने अपने बेटे प्रीतम की शादी करवाई थी। प्रीतम का जशपुर में ही रहने वाली एक युवती से काफी पुराण प्रेम सम्बन्ध था जिस बात की जानकारी उसकी पत्नी को बहुत पहले से थी।

बताया जाता है की रविवार को प्रीतम की प्रेमिका उससे मिलने बिलासपुर आई तो प्रीतम अपनी प्रेमिका के साथ तोरवा स्थित रिवर साइड होटल में दिनभर से था और प्रीतम ने मोबाइल भी बंद कर रखा था। शक होने पर बीरबल और युवक की पत्नी ढूंढते हुवे होटल तक आये जहाँ वह अपनी प्रेमिका के साथ होटल के बंद कमरे में था।

बीरबल और युवक की पत्नी ने दोनों को कमरे से निकालकर सीधे पीटना शुरू किया। पिटाई से घबराकर प्रेमिका ने डायल 112 को फ़ोन कर मौके पर बुलाया। पुलिस की टीम ने चारों को तोरवा ठाणे में सुपुर्द किया। जानकारी के मुताबिक पुलिस कर्मचारियों ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button