छत्तीसगढ़
राहत भरी खबर, धमतरी में हुवा सिर्फ मॉकड्रिल, नही है कोरोना का मरीज, गोपनीय रख किया प्रशासन ने मॉकड्रिल
इस वक्त की सबसे बड़ी और राहत भरी खबर निकल कर सामने आई है कि धमतरी में जो कोरोना संक्रमित बताया जा रहा था वह दरअसल प्रशासन द्वारा केवल एक मॉक ड्रिल था। प्रशासन ने इस बात की सूचना किसी को भी नहीं दी थी इसलिए यह खबर तेजी से छत्तीसगढ़ में फैली।
जिला प्रशासन ने इस बात की सूचना मीडिया तक भी पहुंचने नहीं दी थी और ऐसा ही बताया जा रहा था कि धमतरी में रैपिड टेस्ट से एक कोरोना वायरस पाया गया है जिससे पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया था। बहरहाल मामले में पता चला है कि प्रशासन में धमतरी जिले की सुचारू व्यवस्था को देखने के लिए मॉक ड्रिल किया था।