छत्तीसगढ़

गरियाबंद – कोविड से बचाव एवं रोकथाम के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित, जानें फ़ोन नंबर और ड्यूटी में तैनात अधिकारी कर्मचारियों के नाम

गिरिश गुप्ता गरियाबंद:- कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी निलेशकुमार क्षीरसागर द्वारा कोविड-19 केसंकमण में वृद्धि तथा विश्व में ओमिक्रोन वेरिएंट के बढ़ते हुए खतरे से बचाव रोकथाम एवं उपचार के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम संयुक्त जिला कार्यालय गरियाबंद के कक्ष कमांक 01 में स्थापित किया गया है, जिसका फोन नम्बर- 07706-241288 है। यहां कर्मचारियों की तीन पालियों में ड्यूटी लगाई गई है।

कलेक्टर के आदेशानुसार उक्त नियत्रंण कक्ष में 15 जनवरी तक प्रथम पाली सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक श्री विकास कुमार साड़वे, सहायक ग्रेड-03 कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद मोबाईल नम्बर 8966923108, श्री उमेश कुमार ध्रुव सहा. ग्रेड-03 शा. हाई स्कूल सढ़ौली मोबाईल नम्बर 8839126498, श्री मुकेश ध्रुव भृत्य कार्यालय कार्यपालन अभियंता जलसंसाधन विभाग गरियाबंद मोबाईल नम्बर 8839136861 की ड्यूटी लगाई गई है।

द्वितीय पाली दोपहर 02 बजे से रात्रि 10 बजे तक श्री एम०एस० प्रधान, लेखापाल कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद मोबाईल नम्बर 8103720290, श्री राजा साव, डाटा एंट्री ऑपरेटर जिला निर्वाचन कार्यालय गरियाबंद मोबाईल नम्बर 9826264478, श्री चन्द्रहास उइके सहा.ग्रेड-03, शा.उच्च. मा. वि. पीपरछेडी मो.नं. 7000924368 तथा तृतीय पाली में रात्रि 10.00 बजे से सुबह 6 तक के लिए श्री बृजभूषण साहू, सहायक ग्रेड-03 कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद मो.नं. 7999452428, श्री प्रकाश साहू, सहायक ग्रेड 03 कार्यालय उपनिदेशक सीतानंदी टाईगर रिजर्व गरियाबंद मोबाईल नम्बर 7693098172, श्री ओंकार सिंह भृत्य, कार्यालय सहायक संचालक मत्स्य पालन जिला गरियाबंद मो.नं 6263449873 की ड्यूटी लगाई गई है।

इसी प्रकार 16 जनवरी 31 जनवरी तक प्रथम पाली में सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक श्री सोमनाथ पराना, सहायक ग्रेड-02 कार्यालय वनमण्डाधिकारी गरियाबंद मो. नं. 9753423092, श्री ए.के. एनेश्वरी सहायक ग्रेड-03 कार्यालय कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग (भ.स.) संभाग गरियाबंद मो.नं. 9755344963, श्री आशीष भट्ट भृत्य, शासकीय बालक हाईस्कूल गरियाबंद मो.नं. 6264476179।

द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक श्री संतोष सेन सहायक ग्रेड-03 कार्यालय वनमण्डलाधिकारी गरियाबंद मो.नं. 9131810180, श्री पीलाराम वर्मा, सहायक ग्रेड-03 कार्यालय उपसंचालक समाज कल्याण गरियाबंद मो.नं. 7024405337, श्री रिखी राम ध्रुव भृत्य कार्यालय लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड गरियाबंद मो.नं. 9399666795। तृतीय पाली रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक श्री जवाहिर लाल सिदार, सहायक ग्रेड-02 जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग गरियाबंद मो.नं. 8959997109, श्री भवनेश्वर सिंह मांझी डाटा एंट्री ऑपरेटर कार्यालय जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र गरियाबंद मो.नं. 9329559607, श्री घनश्याम यादव, भृत्य, सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी गरियाबंद मो.नं. 9685496208 तथा 01 फरवरी से 15 फरवरी तक प्रथम पाली में श्री दीपक गिलहरे, सहायक ग्रेड-03 जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग गरियाबंद 8962257742, श्री चंद्रभूषण पटेल, सहायक ग्रेड-03 (पीएमजीएसवाय) गरियाबंद मो.नं.9131583357, श्री महेन्द्र कुमार नारंग मृत्य, खाद्य अधिकारी गरियाबंद मो.नं. 8251937162।

द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक श्री विवेकानंद नागवंशी डाटा एंट्री ऑपरेटर, कार्यालय भू-अभिलेख शाखा गरियाबंद मो.नं. 9340096193 श्री राकेश साहू, सहायक ग्रेड-02 बालक हाईस्कूल गरियाबंद जिला गरियाबंद मो.नं. 6260054194, श्री कुबेर निर्मलकर, भृत्य कार्यालय कार्यपालन अभियंता जलसंसाधन विभाग गरियाबंद मो.नं. 7879684929 और तृतीय पाली में श्री नीतेश सिंह बैस, सहायक ग्रेड-03 कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी गरियाबंद मो.नं. 7987561096, श्री जे0एल0 बांधे, सहायक ग्रेड-03, कार्यालय सहायक संचालक, मत्स्य पालन गरियाबंद मो.नं. 9977483087, श्री उतरा पटेल, भृत्य, कार्यालय उपसंचालक गरियाबंद की ड्यूटी लगाई गई है।

श्री श्याम चंद्राकर जिला मिशन समन्वयक मो.नं. 9424218499 नोडल अधिकारी होंगे। पुलिस नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 07706-241970 है। श्रम पदाधिकारी का हेल्पलाईन नंबर 9754053988, 9399313940, डॉ. नेतराम नवरत्न मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गरियाबंद 6267188170, कर्मचारी दूरभाष से प्राप्त संदेशों को नोडल अधिकारी एवं संबंधित विभाग को अवगत कराते हुए समस्या का समाधान कराना सुनिश्चित करेंगे एवं की गई कार्यवाही को पंजी में इंद्राज किया जायेगा। कंट्रोल रूम में ड्यूटी अवधि में अनुपस्थित पाये जाने पर विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।

Related Articles

Back to top button