गरियाबंद ब्रेकिंग – 22 वर्षीय महिला की आग में जलने से हुई मौत, दूसरी घटना में महिला ने लगाई फांसी
प्रतिक मिश्रा गरियाबंद – जिले के अमलीपदर थानांतर्गत ग्राम घूमरापदर में ह्रदय विदारक घटना घटित हुई है। यहां एक 22 वर्ष की महिला तुलसाय सोरी पति दामूधर सोरी ने कल आत्महत्या के इरादे से रात्रि करीब 8.00 गलती से हाथ से केरोसिन का जरीकेन फिसल गया और महिला पास ही रखे दियासलाई के चपेट में आ गई जिससे वह बुरी तरह जल गई।
घटना के बाद परिजनों ने आनन फानन में ईलाज के लिएउड़ीसा ले जाने के दौरान रास्ते में ही महिला की मौत हो गई। घटना के सम्बन्ध में थाना अमलीपदर में मर्ग कायम कर जांच कार्यवाही में लिया गया है। पुलिस के मुताबिक परिजनों ने बताया है कि रात में लाईट बंद होने पर चिमनी जलाने के लिये मिट्टी तेल का जेरिकेन को हाथ में पकडी थी तभी अचानक हाथ से जेरिकेन गिर जाने से साड़ी में मिट्टी तेल लगने व दूसरे हाथ में रखी जलती हुई चिमनी से आग पकड़ लिया जिससे महिला बुरी तरह झुलस गई।
वहीँ दूसरी घटना में क्षेत्र में ही ग्राम काण्डेकेला में 33वर्ष की महिला जिनकी बाई पति भूवेंन्द्र विश्वकर्मा शारीरिक रूप से कमजोर एवं मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं रहने के कारण परेशान हो फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले में थाना अमलीपदर में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है