छत्तीसगढ़

अब छग सरकार कराएगी UPSC परीक्षा की निशुल्क कोचिंग, ऐसे करें आवेदन

युवा कैरियर निर्माण योजना के तहत नई दिल्ली स्थित ट्रायबल यूथ हास्टल में प्रवेश लेकर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। आवेदन देने की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर तक है। अभ्यर्थियों को ट्रायबल यूथ हास्टल में आवास मेस, लाईब्रेरी, कम्प्यूटर, समाचार पत्र- पत्रिकाएं आदि की सुविधाएं निःशुल्क करायी जाएगी।

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास रायपुर ने बताया कि इसके लिए स्वीकृत सीट 50 है। इसके लिए अनुसूचित जनजाति. के लिए 25, अनुसूचित जाति के लिए 15 और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 10 सीट है। महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षित होगी।

इस संबंध में अधिक जानकारी एवं आवेदन पत्र का प्रारूप प्राप्त आदिम जाति कल्याण विभाग की वेबसाईट tribal.cg.gov.in से डाउनलोड कि जा सकती है। जिला कार्यालय के सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय रायपुर के कमरा नंबर 40 में भी संपर्क किया जा सकता है।
कोचिंग के लिए ऐसे अभ्यर्थी, जिनकी उम्र 1 जनवरी 2019 को न्यूनतम 21 वर्ष व अधिकतम 28 वर्ष हो और मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 60 प्रतिशत अंकों या समकक्ष ग्रेड से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण की हो, वे पूर्व निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकते हैं।

आवेदकों की संख्या अधिक होने पर प्राक्चयन परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसकी सूचना पृथक से दी जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को नई दिल्ली स्थित ट्रॉयबल यूथ हॉस्टल में आवास, मेस, लाइब्रेरी, कम्प्यूटर, समाचार पत्र-पत्रिकाएं आदि सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button