छत्तीसगढ़

पीएलजीए के सेक्शन कमांडर समेत चार नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ बीजापुर जिले में सोमवार सुबह पीएलजीए के सेक्शन कमांडर समेत चार नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। सरकार की नक्सल पुनर्वास नीति से आकर्षित होकर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।

बता दें कि पीएलजीए के सेक्शन कमांडर पर 8 लाख का ईनाम है। चारों नक्सलियों ने डीआईजी सीआरपीएफ कोमल सिंह और एसपी दिव्यांग पटेल के समक्ष किया समर्पण। आत्मसमर्पण पर नक्सलियों ने कहा, अब वह भी समाज की मुख्यधारा से जुड़ना चाहते हैं।

पूर्व में आजाद खयालातों और अपने गांव में मूलभूत सुविधाओं के अभाव और सरकार की योजनाओं का उन तक नहीं पहुंच पाने के कारण उन्होंने हथियार उठा लिया था। नक्सली बनने वाले लोग इस बात से नाराज थे कि आजादी के इतने सालों बाद भी उनके गांव में ना तो केंद्र सरकार पहुंच पाई और ना ही राज्य की योजनाओं का कोई लाभ उन तक पंहुचा।

उनके हौसलों को नक्सलियों ने और भड़काया और उन्होंने बंदूक उठा ली लेकिन पूर्व में आत्म समर्पण कर चुके नक्सलियों को देखकर अब उनकी सोच बदल गई है और अब वह भी सामाज से जुड़ना चाहते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button