छत्तीसगढ़देश विदेशविशेष

दुखद : पूर्व मुख्यमंत्री की बहू की सांप के डसने से मौत

विक्टोरिया हॉस्पिटल के पदस्थ महिला डॉक्टर की बुधवार देर रात सांप के काटने से मौत हो गई। बता दें कि नया गांव निवासी गायनी डॉ अर्चना शुक्ला को मंगलवार रात सांप के डसने पर मेडिकल अस्पताल ले जाया गया था, रात भर इलाज करने के बाद डॉक्टर ने सेहत सुधार होने पर बुधवार को सुबह डिस्चार्ज कर दिया।

अचानक शाम को उनकी तबीयत बिगड़ने पर परिवार जन दुबारा मेडिकल अस्पताल लेकर गए, जहां गंभीर हालत में उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया, लेकिन उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती गई।

बता दें कि महिला डॉक्टर को एक के बाद एक तीन कार्डियक अरेस्ट आए और तीसरे कार्डियक अरेस्ट को वह बर्दाश्त नहीं कर सकी और बुधवार की रात 3 बजे उनकी सांसें थम गई। बीते गुरुवार को ग्वारीघाट मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है, बता दें कि डॉ रचना मध्य प्रदेश के पहले कांग्रेस पार्टी के मुख्यमंत्री रविशंकर शुक्ला की प्रपोत्र बहू और रिटायर्ड डीएसपी आर एस तिवारी की बेटी थी और उनकी एक बच्ची है जो कक्षा चौथी में पढ़ती है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button