छत्तीसगढ़

दो साल तक झांसा देकर करता रहा बलात्कार, गर्भ ठहरा तो शादी से कर दिया इंकार, अबला ने फिर

कांकेर जिले से दुष्कर्म का मामला सामने आया है यहां युवक द्वारा शादी का झांसा देकर लगातार दो साल से दुष्कर्म करने और गर्भवती हो जाने के बाद शादी करने से युवक मुकर गया। थक हारकर युवती ने युवक के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मामले में पुलिस ने युवक पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार चारामा थाना क्षेत्र के ग्राम चन्देली निवासी युवक चुरामनी कंवर के द्वारा पड़ोस गांव की एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर दो वर्षों से अपनी शारीरिक भूख मिटा रहा था।

जब युवती को गर्भ ठहरा तो युवक ने शादी से इंकार कर दिया। पीड़ित युवती ने बताया कि युवक के द्वारा दो वर्ष पूर्व शादी करूँगा कहकर लगातार दैहिक शोषण किया। युवती ने बताया गया की वह 7 माह की गर्भवती है तो युवक ने शादी से इनकार कर दिया। उसके बाद युवती ने चारामा थाना पहुंचकर युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने युवती के रिपोर्ट पर आरोपी युवक के खिलाफ भादवी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Related Articles

Back to top button