छत्तीसगढ़
आर्टिकल 370 हटने का बने गवाह, मोदी है तो मुमकिन है – सांसद सुनील सोनी
सांसद बनने के बाद पहली बार प्रेस वार्ता में सुनील सोनी ने शुक्रवार को पत्रकारों से मुखातिब हुवे। उन्होंने धारा 370 हटाने को लेकर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री की जमकर तारीफ किया।
सांसद सोनी ने कहा कि 70 साल बाद ऐतिहासिक फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 1947 को जब देश आजाद हुआ तब हमने उस आजादी को नहीं देखा था। लेकिन हम आर्टिकल 370 हटने का गवाह बने हैं।
साथ ही उन्होंने प्रदेश वासियों को धन्यवाद दिया कि मुझे सदन में मतदान का मौका मिला। सांसद ने कहा कि इस फैसले के बाद कश्मीर का विकास होगा। आतंकवाद खत्म होगा और वहां के लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
उन्होंने कहा कि अब कश्मीर के लोग विकास में भागीदार बनेंगे और विश्व में शांति का संदेश जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी है तो मुमकिन है।