छत्तीसगढ़

राजधानी सुपर स्पेश्यलिटी हॉस्पिटल रायपुर में घटित आगजनी की घटना में मृत 6 व्यक्तियों के परिजनों को 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता

रायपुर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के परिप्रेक्ष्य में रायपुर स्थित राजधानी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पचपेड़ी नाका रायपुर में घटित आगजनी की घटना में 6 मृतकों के परिजनों के लिए प्रत्येक मृतक परिवार को 4 लाख के मान से कुल 24 लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

READS ALSO – –मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वीडियो कॉन्फ्रेंस से बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग के अधिकारी बैठक में मौजूद

मुख्यमंत्री सचिवालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार भक्तशरण सोनकर पिता बरातू राम सोनकर उम्र 60 वर्ष दुर्गा चैक भाटागांव, रायपुर , श्रीमती देवकी सोनकर पति रामकुमार सोनकर उम्र 45 वर्ष, साकिन खट्टी मगरलोड, श्रीमती वन्दना जगमलानी पति दिलीप जगमलानी उम्र 43 वर्ष, निवासी बरेठपारा खैरागढ़ जिला- राजनांदगांव, रमेश साहू पिता विष्णु साहू उम्र 39 वर्ष निवासी मड़मड़ा जिला कवर्धा, ईश्वर राव पिता नारायण राव उम्र 53 वर्ष निवासी भिलाई, जी-07 केबिन चरौदा, जिला- दुर्ग, पी. भाग्यपिता पी. महेश उम्र 20 वर्ष, निवासी बुनियाद नगर, भनपुरी, रायपुर के परिजनों हेतु उक्त स्वीकृत राशि जिला प्रशासन के सम्बंधित खाते में जमा कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button