छत्तीसगढ़

दुष्कर्म पीड़िता से महिला कांस्टेबल ने मांगी रिश्वत, SSP ने किया निलंबित

पुलिस महकमे को शर्मसार करने वाली महिला कांस्टेबल द्वारा रिश्वत मांगने का मामला रायपुर में सामने आया है. एक दुष्कर्म पीड़िता के परिवार से महिला कांस्टेबल ने रिश्वत की मांगी की थी. परिजनों की शिकायत के बाद SSP आरिफ शेख ने मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है।

बता दें कि पिछले दिनों इलाके में 12 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था. नाबालिग के परिजनों ने टिकरापारा थाने में दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस पूरे मामले में पीड़िता को कोर्ट में बयान दर्ज कराना था, जिसके लिए पीड़ित परिवार से महिला आरक्षक शीला दुबे ने रिश्वत की मांग की थी।

रिश्वत मांगने पर नाराज परिजनों ने इसकी शिकायत एसएसपी आरिफ शेख से की थी. जिसके बाद महिला आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. इसके साथ ही इस मामले में एसएसपी ने टिकरापारा थाना प्रभारी को भी जमकर फटकार लगायी है और उनसे इस मामले में नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button