मानवता हुई शर्मसार, रिश्ते हुवे कलंकित, बाप ने बेटी का तो भाई ने बहन की लूट ली आबरू
हवस की आग ने पवित्र रिश्तों को शर्मसार कर दिया है। बलात्कार की खबरें तो आये दिन अक्सर आती हैं और यह बलात्कार जब किसी अपराधी के द्वारा किया जाता है तो आश्चर्य नही होता। लेकिन जब ऐसी घटनाएं अपने घर में होने लगेंगी तो आखिर बेटी कहां सुरक्षित रहेगी। जिन कंधो पर बेटी की सुरक्षा का जिम्मा है यदि वही उसे अपनी हवस का शिकार बना डालेगा तो बेटी कहां अपनी सुरक्षा की पुकार करेगी।
मामला पुण्यक्षेत्र राजिम के गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र के छांटा गांव का है, जहां एक सगे भाई ने बहन के रिश्ते को शर्मसार कर दिया है। उसने अपनी नाबालिग बहन को ही अपनी हवस का शिकार बना डाला और ऐसा उसने पहली बार नही किया बल्कि सालों से उसके साथ दुष्कर्म करते आ रहा है। आखिरकार पीड़िता ने सीडब्ल्यूसी माना में शिकायत दर्ज कराई है।
वहीं दूसरी घटना में कोरिया जिले के खड़गवां थाना क्षेत्र में एक पिता अपनी नाबालिक बेटी से दो साल से दुष्कर्म करता आ रहा है। पिता ने पुलिस में शिकायत न करने पर धमकी भी दी थी। जिससे यह मामला दबा रहा लेकिन चाइल्ड लाइन के संज्ञान में मामला आने के बाद इस बात का खुलासा हो सका और आरोपी पिता को गिरफ्तार किया गया।
तीसरी घटना राजधानी रायपुर से लगे तिल्दा नेवरा में एक युवती के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया। आरोपी ने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। युवती गणेश झांकी से सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर वापस लौट रही थी। तभी आरोपियों ने सूने घर पर ले जाकर उसके गैंगरेप किया और इसका वीडियो भी बनाया और यह बात किसी को बताने पर वायरल करने की धमकी भी दी। फिलहाल पुलिस ने तीनों आऱोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।