छत्तीसगढ़
पिता की हैवानियत की हद, बच्चों के गला घोंट कुएं में फेंककर मार दिया
बिलासपुर जिले में एक कलयुगी पिता ने गहरी नींद में सो रहें अपने दो बच्चों का गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया और हैवानियत की सारी हदें पार कर दोनों बच्चों के शव को कुएं में फेंक दिया।
पूरा मामला बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र के सोनसरी की है जहां आरोपी पिता दशरथ विश्वकर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
दोनों बच्चों मृत 10 वर्षीय पुत्र सुमित व 8 वर्षीया आशा को पुलिस ने कुएं से शव को बाहर निकाला फिर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है तो वहीं पूरी घटना से सब स्तब्ध रह गए हैं।